Fact

डॉक्टर्स की लिखावट खराब क्यों होती है? Why do doctors have bad handwriting?

 क्या आपने कभी डॉक्टर्स की लिखावट (Hand Writing) देखी है, यदि देखी है तो यकीनन आप उसे ठीक से समझ नही पाते होंगे, लेकिन क्या आपके मन मे कभी यह सवाल आया है कि डॉक्टर्स की लिखावट इतनी खराब क्यों होती है-

डॉक्टर्स की लिखावट खराब होने का मुख्य कारण यह है कि उनकी पढाई के दौरान परिक्षाओं मे अधिक लम्बे  पेपर होते है, जिसके कारण परिक्षा के दोरान मेडिकल विध्यार्थी को कम समय मे काफी ज्यादा लिखना पडता है जिसकी वजह से उनकी लिखावट धीरे-धीरे खराब हो जाती है। इसके अलावा इन्हे काफी  लिखना-पढना पड़ता है इसीलिए वे अपनी लिखावट पर ध्यान नही देते है, जिससे वह कम समय मे काफी ज्यादा लिख पाते है और इसी वजह से उनकी लिखावट गन्दी हो जाती है। जिसे सिर्फ दुसरा डॉक्टर हि समझ पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *