पैराशूट की बोतल पर हेयर ऑयल क्यों नहीं लिखा होता?
दोस्तो आप सभी ने पैराशूट नारियल तेल का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि पैराशूट की बोतल पर हेयर ऑयल नहीं लिखा होता है। अब सवाल यह आता है कि उस पर हेयर ऑयल क्यों नही लिखा होता है-
पैराशूट नारियल तेल के 10 ग्राम के पाउच से लेकर 1 लीटर की बोतल तक किसी को भी देख लीजिए, उस पर पैराशूट ब्रांड के लोगो के साथ 100% Pure coconut oil लिखा होता है। पैकेट पर कहीं नही लिखा होता कि पैराशूट कोकोनट ऑयल बालों में या फिर त्वचा पर लगाने के लिए बनाया गया है। दरअसल यदि कंपनी पैकेट पर हेयर ऑयल प्रिंट कर देगी तो उसकी कीमत पर 8% उत्पादक शुल्क बढ़ जाएगी। पैराशूट कंपनी नारियल तेल की शुद्धता पर फोकस करती है इसलिए 100% शुद्ध लिखती है। कंपनी इसका खाद्य तेल के रूप में उत्पादन करती है। पैराशूट कंपनी के पास FSSAI (Food Safety and Standards Authority of India) का लाइसेंस भी है। क्योंकि भारत में खाद्य तेल टैक्स फ्री हैं। इसलिए कंपनी हेयर ऑयल नहीं लिखवाती है।