तोते इंसानो की तरह कैसे बोल पाते है?
दोस्तों आपने अक्सर तोते को इंसानो की तरह बोलते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जानवरो में सिर्फ तोता हि इंसानो कि तरह क्यों बोल सकता है तो चलिए जानते है–
वैज्ञानिकों के मुताबिक, बोलने की क्षमता रखने वाले पक्षियों के दिमाग में वोकल लर्निंग को नियंत्रण करने वाला एक केंद्र होता है, जिसे कोर करते है और साथ हि तोते के दिमाग में इस कोर के अलावा एक कोशिका भी पायी जाती है, जो बोलने और सीखने में मदद करती है, वैज्ञानिकों का कहना है कि तोते की कुछ प्रजातियों में यह कोशिका सामान्य से कुछ बड़ी पायी जाती है, जिसके कारण वे ज्यादा अच्छे तरीके से इंसानो की आवाज नकल कर पाते है।