पागल लोगों को बिजली का झटका क्यों दिया जाता हैं? Latest facts in Hindi
दोस्तो आपने फिल्मो में अक्सर देखा होगा कि जो मरीज पागल हो जाते है उन्हें बिजली का झटका दिया जाता है,क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है तो चलिए जानते हैं-
दोस्तो बिजली के झटके देने से मरीज के मस्तिष्क के दो अलग-अलग हिस्सों के बीज स्थापित हुआ गैर-जरूरी संबंध टूट जाता है इनमें से एक हिस्सा वो होता है जो इंसान का भाव निर्धारित करता है और दूसरा हिस्सा वो होता है जिसका संबंध सोचने-समझने और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता से होता है, बिजली का झटका देने का मकसद होता है दिमाग का कुदरती रासायनिक संतुलन दोबारा स्थापित करना, शोधकर्ताओं का कहना है कि बिजली के झटके देने से पहले और झटके देने के बाद की स्थिति कि तुलना करेंगे तो पाएंगे कि ये दिमाग के उन हिस्सों के बीज उस संबंध को कम कर देते है जिनकी वजह से सारी गड़बड़ी पैदा होती है।