Fact

शादी की अंगूठी बाएं हाथ में क्यों पहनाई जाती है? Why is the wedding ring worn on the left hand?

  लड़का और लड़की शादी के समय एक दूसरे के बाएं हाथ की तीसरी ऊंगली में अंगूठी पहनाते है और आपने कभी ना कभी तो यह सोचा होगा कि अंगूठी उसी ऊंगली में क्यों पहनाई जाती है-

दरअसल इसके पीछे का कारण यह है कि अंगूठी को बाएं हाथ की ऊंगली में पहनाने का रिवाज ऐन्शन्ट रोमन काल से अपनाया जा रहा है। रोमन्स का मानना था कि इस ऊंगली की नस सीधे दिल से जुडी होती है। ऐसे में इस पर अगर अंगूठी पहनाई जाए तो उनका सम्बन्ध सीधे दिल से जुड जाता है। इस नस को “vein of love” कहा जाता है, इसीलिए शादी की अंगूठी बाएं हाथ में पहनाई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *