Fact

तीनों खान फिल्मों में एक साथ काम क्यों नहीं करतें हैं?

  आप फिल्में तो देखते ही होंगे और आप तीनों खान यानि सलमान खान, शाहरूख खान, आमिर खान को भी जानते होंगे लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर ये तीनों खान किसी भी फिल्म में एक साथ काम क्यों नहीं करते, तो चलिए जानते हैं।

दरअसल आप यह जानते ही होंगे कि यह तीनों एक्टर बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर में से एक है दरअसल दोस्तों सलमान खान एक फिल्म का लगभग 55 करोड़ रूपए, शाहरूख खान एक फिल्म का 45 करोड़ और वहीं आमिर खान एक फिल्म का 50 करोड़ रुपए लेते हैं और इतने महंगे तीनों एक्टर को साथ में लाना किसी भी प्रो़ड्यूसर के बस की बात नहीं है और अगर किसी तरह कोई प्रोड्यूसर इन तीनों को साथ में ला भी दें तो इन तीनों की शुटिंग टाइम अलग-अलग हैं किसी को दिन में शूट करना अच्छा लगता है तो किसी को रात में इसलिए भी ये एक्टर साथ में काम नहीं करते है। यही कारण है कि तीनो एक्टर सलमान खान, शाहरूख खान और आमिर खान एक साथ काम नही करतें है।