Fact

आर्मी में सैनिक छोटे बाल क्यों रखती हैं? Why do soldiers keep short hair in the army?

दोस्तो आपने देखा होगा कि आर्मी ऑफिसर किसी भी देश के हो लेकिन उनके जवानों के बाल बहुत छोटे-छोटे होते हैं इसके पीछे कई सारे कारण हैं तो चलिए जानते है-

छोटे बाल बहुत जल्द सूख जाते हैैं जिसकी वजह से जवान नहाने के तुरंत बाद तैयार हो जाते हैं। इसके अलावा नदी में उतरना हो या बरसात में किसी भी ऑपरेशन को अंजाम देना हो, बालों की परवाह किए बगैर जवान हमेशा तैयार रहते हैं।

जवानों को ऑपरेशन के दौरान एक हेलमेट पहनने को दिया जाता है अगर बाल बड़े होंगे तो वे अपने हेलमेट ठीक से नहीं पहन पाएंगे इस वजह से भी जवानों को बाल छोटे रखने पड़ते है।

छोटे बालों का फायदा यह भी होता है कि जवानों के सिर में बराबर ठंडक पहुँचती रहती है जिससे विषम परिस्थितियों में भी वे सही फैसला ले सकें इन सभी कारणों के कारण आर्मी ऑफिसर के छोटे बाल होते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *