सांप अपनी केंचुली क्यों उतारते है? Why do snakes shed their worms?
अक्सर आपने देखा होगा या सुना होगा कि साँप अपनी केंचुली उतारते रहते है लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि साँप अपनी केंचुली क्यों उतारते है तो चलिए जानते है।
दोस्तो साँप आपनी खाल यानि केंचुली को कुछ महिने मे बार-बार तारते रहते है यानि कि बदलते रहते है अब सवाल यह उठता है कि साँप ऐसा क्यों करते है। साँप जंगल में रहते है और जमीन पर चलती है जिसकी वजह से उनकी त्वचा मे छोटे छोटे घाव बन जाते है और छोटे मोटे किड़े भी चिपक जाते है। साँप सबसे पहले अपने चहरे के आस पास कि त्वचा को किसी पत्थर या लकड़ी से काट लेते है उसके बाद झाड़ियो या पत्थरो के बीच में फसाकर रगड-रगड़ कर ऊपर वाली त्वचा यानि कंचुली को ऊतार देते है वह ऐसा इसीलिए करते है क्योंकि ऊमर बढने के साथ साथ जब उसकी लम्बाई बढ़ती है तो उसकी ऊपर कि केंचुली नही बढ़ती है। इसीलिए साँप अपनी कंचुली उतारता रहता है।