ATM रूम में AC क्यों लगाया जाता है? Why are Air Conditioners used in ATM ?
आप जब भी अपने जीवन मे ATM केबिन गयें होंगे तो आप ATM केबिन के AC की ठंडी हवा तो जरूर लेते होंगे, लेकिन क्या आपको यह पता है कि यह AC हमारें लिए या फिर गार्ड के लिए नहीं लगाया जाता है? अब सवाल यह उठता है कि ATM केबिन के अन्दर AC क्यो लगा होता है-
वहाँ AC सिर्फ ATM मशीन को ठंडी रखने और ATM रूम को ठंडा बनाए रखने के लिए लगे होते हैं ATM दिनभर अलग-अलग बैंक सर्वर से कनेक्ट होता रहता है और डाटा को ट्रांसफर करती रहती है जिससे ATM मशीन बहुत ज्यादा गर्म हो जाती है इसीलिए मशीन को ठंडा करने के लिए ATM रूम मे AC लगाई जाती है।