Fact

इलेक्ट्रोनिक सामान पर लिखे CE का मतलब क्या होता है।

  आपने Electronic item के ऊपर CE का Symbol जरुर देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा,  कि इसका मतलब क्या होता है। अधिक्तर लोगो को ऐसा लगता है कि ये कोई China Symbol है जिसका मतलब है China Export, लेकिन ये बिल्कुल गलत है।

CE का असली मतलब conformité Européenne होता है, मतलब अगर कोई Electronic manufacturer इस Symbol का इस्तेमाल अपनी Electronic Item मे कर रहा है तो वो ये ensure करता है कि  Europeenne Country द्वारा बनाये गये कानुन जैसे कि Environmental Safety, Health Safety और भी बहुत सारे Parameters का इस Electronic Item को बनाने मे ध्यान रखा गया है और इस Symbol का उपयोग करने के बाद इसे  Europeenne   Countries मे कही भी बेचा जा सकता है।

इलेक्ट्रोनिक सामान पर लिखे CE का मतलब क्या होता है, What is the meaning of CE written on electronic goods, Latest facts in Hindi, awesome fact gk