भारत में यहा मिलती है दुनिया की सबसे शुद्ध शिलाजीत, 10 ग्राम की ये है कीमत।
शरीर को गर्म रखने के साथ ही बीमारियों से दूर रहने के लिए प्रकृति से मिली अनेकों ऐसी चीजें है जिनका इस्तेमाल करके मानव सर्दियों से निरोग रहते हुए आया है।
प्राकृतिक रूप से मिलने वाली इन औषधियों में सबसे पहले नाम शिलाजीत का आता है, जिसे कई लोग “पहाड़ का पसीना” भी कहते है। सबसे शुद्ध शिलाजीत नेपाल और भारत के बीच हिमालय के पहाड़ों में ऊंचे पर्वतों की चट्टानों में मिलती है। यह तिब्बत, उत्तरी चिली, रूस और अफगानिस्तान में भी पाया जाता है। शिलाजीत को चट्टानो से निकालना काफी जोखिम भरा काम होता है।
इसे ढूढ़ने के लिए खास हुनर की आवश्यकता होती है, जो इसके व्यापार से जुड़े लोगो में ही होती है। कई दिनों की तलाश के बाद शिलाजीत को ढूंढा जाता है। इसके टुकड़ों को साफ करने के बाद इसे पकाया जाता है, तब जाकर शिलाजीत को इस्तेमाल कर सकते है। असली शिलाजीत 350 रूपये तक में 10 ग्राम आती है और यह गर्म करने पर लंबे धागे में परिवर्तित हो जाती है।