Fact

पक्षियों के बारे में रोचक तथ्य

 Facts about birds

Fact 1. काली मैना को फसलो का रक्षक माना जाता है क्योंकि यह प्रतिदिन लगभग 30 ग्राम फसलों में लगने वाले कीडों को खा लेती है।
काली मैना, Bird facts in Hindi, facts about birds, hindi facts about birds, पक्षियों के बारे मे रोचक तथ्य, Interesting facts about birds, Hindi facts, facts bird
 
Fact 2. दुनियाभर मे मौजूद पक्षियों की प्रजातियों मे से लगभग 1200 प्रजातियां भारत मे हि पायी जाती है।
Fact 3. हमिंगबर्ड का दिल एक मिनट मे 1200 बार धडकता है।

हमिंगबर्ड, Bird facts in Hindi, facts about birds, hindi facts about birds, पक्षियों के बारे मे रोचक तथ्य, Interesting facts about birds, Hindi facts, facts bird


Fact 4. कबूतर पक्षी पराबैंगनी किरणो को भी देख सकते है।
कबूतर, Bird facts in Hindi, facts about birds, hindi facts about birds, पक्षियों के बारे मे रोचक तथ्य, Interesting facts about birds, Hindi facts, facts bird
 
Fact 5. शुतुरमुर्ग की आँख का आकार उसके दिमाग से बडा होता है।
Fact 6. शुतरमुर्ग की आँखे जमीन पर रहने वाली किसी भी जीव से बडी होती है।

शुतरमुर्ग, Bird facts in Hindi, facts about birds, hindi facts about birds, पक्षियों के बारे मे रोचक तथ्य, Interesting facts about birds, Hindi facts, facts bird


Fact 7. उल्लुओं के दांत नही होती है, इसीलिए वे अपने शिकार को जिंदा ही निगलते है।
Fact 8. कौवे दुसरे कौवो की मौत पर इकट्ठा होकर शोक मनाते है।
Fact 9. पक्षियों की हड्डियों का कुल भार उनके पंखो के कुल भार से कम होता है।
Fact 10. पक्षियों मे सबसे बडी चोंच औस्ट्रेलिया के पेलिकन पक्षी की होती है।

ऑस्ट्रेलिया का पेलिकन, Bird facts in Hindi, facts about birds, hindi facts about birds, पक्षियों के बारे मे रोचक तथ्य, Interesting facts about birds, Hindi facts, facts bird


Fact 11. हमिंगबर्ड को दुनिया का सबसे छोटा पक्षी माना जाता है।
Fact 12. केवल हमिंगबर्ड हि एकमात्र ऐसा पक्षी है जो पीछे की और उड सकता है।
Fact 13. पक्षियों मे केवल तोता ही ऐसा पक्षी है जो जम्हाई लेता है।
Fact 14. पक्षियों के कान उनके पंखो के नीचे छिपे होते हैं।
Fact 15. पक्षियों मे सबसे ज्यादा उम्र “गिद्ध” की होती है और यह सूर्य की तरफ काफी देर तक देख सकता है।

गिद्ध, Bird facts in Hindi, facts about birds, hindi facts about birds, पक्षियों के बारे मे रोचक तथ्य, Interesting facts about birds, Hindi facts, facts bird


Fact 16. एक मामुली चिडिया प्रतिदिन अपने वजन के बराबर खाना खा सकती है।
Fact 17. “स्विफ्ट” नामक पक्षी विश्व का सबसे तेज रफ्तार की उड़ान  भरने वाला पक्षी है, जबकि पशुओं मे सबसे तेज रफ्तार वाला पशु चीता है।

स्विफ्ट पक्षी, Bird facts in Hindi, facts about birds, hindi facts about birds, पक्षियों के बारे मे रोचक तथ्य, Interesting facts about birds, Hindi facts, facts bird


Fact 18. हमिंग बर्ड नामक पक्षी को प्रकृति का हेलिकॉप्टर कहा जाता है।
Fact 19. न्यूगिनी मे पायी जाने वाली कैसोवरी नाम की चिडिया विश्व की सबसे क्रोधी व खतरनाक चिडिया मानी जाती है इसके सिर पर हड्डी का हेलमेट होता है व इसके पंजे चाकू के समान तेज धार वाले होते है।

कैसोवरी cassowaryBird facts in Hindi, facts about birds, hindi facts about birds, पक्षियों के बारे मे रोचक तथ्य, Interesting facts about birds, Hindi facts, facts bird


Fact 20. हरियल नाम का पक्षी कभी भी जमीन पर पैर नही रखता है, यह मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश मे पाया जाता है।

हरियल Bird facts in Hindi, facts about birds, hindi facts about birds, पक्षियों के बारे मे रोचक तथ्य, Interesting facts about birds, Hindi facts, facts bird

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *