ट्रेन के डिब्बे के पीछे X का निशान क्यों बना होता है?
आपने अक्सर देखा होगा कि ट्रेन के आखरी डब्बे में “X” का निशान और निचे LV का बोर्ड लगा होता है। क्या आपने कभी यह सोचा है कि इसका मतलब क्या होता है नही, तो चलिए जानते है कि ट्रेन के अन्तिम डिब्बे में “X” का मतलब क्या होता है-
ट्रेन के अन्तिम डिब्बे पर पिले रंग में “X” का निशान बना होता है। यह चिन्ह इसीलिए बनाया जाता है ताकि रेलगाड़ी के ट्रेक पर काम करने वाले कर्मचारी को पता चल सके कि पुरी गाड़ी जा चुकी है। इसके अलावा वर्तमान समय में रेलगाड़ी के अन्तिम डिब्बे पर बिजली का एक लेम्प भी लगाया जाता है जो हमेशा चमकता रहता है। यह लेम्प पहले तेल से चलता था लेकिन अब यह बिजली से चलता है। आपने ट्रेन के अन्तिम डिब्बे पर LV का बोर्ड भी लगा देखा होगा और इस LV का मतलब होता है Last vehicle । यदि किसी ट्रेन के अन्तिम डिब्बे पर LV नही लिखा है तो ऐसा माना जाता है कि ट्रेन के कुछ डिब्बे पिछे हि छुट गये है और ऐसी परिस्थिती में तुरन्त आपातकालीन कार्यावाही शुरु की जाती है।