क्रिकेटर अपने चेहरे पर सफेद पाउडर क्यों लगाते है?
आपने क्रिकेट मैच देखते हुए कभी गौर किया है कि खिलाड़ियो के चेहरे पर सफेद रंग की मोटी लेयर में क्रीम लगी होती हैं। यदि गौर किया है तो क्या आप जानते है कि यह क्रीम क्यों लगाई जाती है, अगर नही तो चलिए जानते है-
दरअसल क्रिकेटर्स अपने चेहरे पर जो सफेद क्रीम लगाते है वह जिंक ऑक्साइड क्रीम होती है जो एक फिजिकल सनस्क्रीन है और इसे रिफ्लेक्टर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जिसे त्वचा के ऊपर लगाया जाता है। यह क्रीम त्वचा पर एक लेयर बना देती है जिससे सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा की सुरक्षा होती है इससे त्वचा सूजन और जलन से भी बची रहती है और ना ही किसी तरह की रेशिज, खुजली और एलर्जी की समस्या होती है।