Fact

जीवित इंसान पानी में डूब जाता है लेकिन शव तैरता रहता है, ऐसा क्यों होता है?

  यह तो हम सब जानते हि है कि जब किसी आदमी को तैरना नही आता है  तो वह डुब जाता है और मर सकता है, लेकिन एक मृत शरीर पानी मे अपने आप तैरता रहता है। अब सवाल यह उठता है कि ऐसा होत है।

इसके पिछे के वैज्ञानिक कारण यह है कि जब किसी वस्तु का घन्तव पानी से ज्यादा होता तो वह वस्तु पानी मे डुब जाती है इसी तरह जब हम जिन्दा होते है तो हमारे शरीर का घन्तव पानी से ज्यादा होता है और हम डुब जाते है लेकिन डुबने के बाद जब हम मृत शरीर मे परिवर्तित हो जाते है तब हमारे शरीर मे पानी घुस जाता है जिसकी वजह से अन्दर के जीवाणु पनपने लगते है और शरीर के अन्दर गैस बनाने लगते है। शरीर मे गैस बनने कि वजह से हमारे शरीर का घन्तव पानी से कम हो जाता है और फिर हमारा शरीर पानी के ऊपर तैरने लगता है। यही इसके पिछें का वैज्ञानिक कारण है।