Fact

हाईवे पर वाहंनो के टायर क्यो फटते है? Latest facts about airplane tires

  अक्सर Highway पर हि गाड़ी के टायर फटने कि घटना अधिक होती है जिनके कारण कई व्यक्ति कि जान चली जाती है। अब सवाल यह उठता है कि ऐसा क्यों होता है।

International standers के अनुसार गाड़ी के टायर मे 25PSI  से ज्यादा प्रेसर कि हवा नही भरी जानी चाहिये लेंकिन  भारतीय लोग ऐवरेज को बढाने के लिए और फ्युल को बचाने कि लिए टायर  के अन्दर (30-35)PSI तक कि हवा भर देेते है और हवा भरने के बाद  वे हाईवे पर गाडी दोडाते है जिसके कारण अन्दर भरी हवा फैलने लगती है और हवा 50PSI से भी ज्यादा हो जाती है हवा फैलने से इतना ज्यादा प्रेसर बन जाता है कि टायर फट जाता है। 

 इसलिए अपनी गाड़ी के टायरो मे 25 PSI से ज्यादा कि हवा नही भरनी चाहियें।