भारतीय पायलट चाय क्यों नहीं पी सकते हैं?
बहुत कम लोगों को पता होगा कि दुनिया में ऐसे बहुत से देश मौजूद है जहां पर पायलट चाहकर भी फ़्लाइट के दौरान चाय और कॉफी नहीं पी सकते है, लेकिन क्यों तो चलिए जानते है-
दोस्तो आप सभी को पता होगा कि चाय और कॉफी ऐसी Drink है जिसे ज्यादातर गर्म करके हि दिया जा सकता है, जिसकी वजह से कॉफी और चाय को बोतल और ग्लास में पैक करके नहीं दिया जा सकता है। यदि कोई पायलट कप में चाय डालकर पी रहा हो और हवाईजहाज में अचानक मुड़ाव या विक्षोप के कारण कप हिलता है तो उस समय कॉफी या चाय कि प्लेन के कंट्रोल पैनल पर गिरने कि ज्यादा सम्भावना बन जाती है, जिसके कारण हवाई जहाज़ दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है और ऐसा भुतकाल में भी हो चुका है।
यहीं वो कारण है कि जिसके चलते सबसे पहली बार युरोपियन युनियन इवेशियन ऐजेंसी के द्वारा एक नये नियम को पारित किया गया जिसके तहद कोई भी पायलट हवाई जहाज के अगले हिस्से में बैठकर ना हि चाय को पी सकता है और ना ही कॉफी को। गजब बात यह है कि इस कानुन के पारित होने के बाद बहुत से देशो कि अलग-अलग airlessness ने भी इस कानुन को तुरंत हि लागु कर दिया है जिसके तहद बहुत हि जल्द भारत कि बहुत सी airline के पायलट चाहकर भी कभी भी हवाई जहाज के अगले हिस्से में बैठकर चाय और कॉफी नहीं पी सकते है।