Health

बाल को झडने से कैसे रोके ।

★ जिनके बाल झडते है और बाल झडने कि वजह से बहुत परेशान है तो वे अपने बाल को झडने से रोकने के लिऐ Biotin Hair Growth Power Gummies का प्रयोग करे। इससे आपके बाल नही झडेगे।

Biotin Hair Growth Power Gummies के प्रयोग से आपके बाल झडने से रुक जाएगे और इससे आपके बाल कि Growth भी अच्छी होगी। यह आपके Nail’s के लिए भी अच्छी होती है। इससे आपके Nail’s कि Growth अच्छी होती है और इससे आपके Mouth कि त्वचा भी अच्छी रहेगी क्योकि इससे त्वचा नही फटेगी और त्वचा सून्दर दिखायी देगी।

किस प्रकार लेनी है-  यह Gummies दिन मे दो बार लेनी है और इसको चबाना हैै। यह Gummies बहुुत हि स्वादिश्ट है।

How to stop hair fall in hindi.


★ इसके साथ आप तेल (oil) मे vitamin E के capsules मिलाकर अपने बाल मे लगा लिजिए। इससे आपके बाल नही झडेगे और मजबुुुत हो जाएगे।
इन capsules को काटने के बाद जो इसमे से रस निकलेगा उसे आप तेल (oil) मे मिला लिजिए। इसे तेल मे मिलाने के बाद आप इसे अपने बाल मे लगा लिजिए। इससे आपके बाल नही झडेगे और मजबुुुत हो जाएगे। अगर आप Vitamin E के capsules का रस अपने चेहरे पर लगाओगे तो इससे आपको बहुत फायदा होगा।
★अगर आप इस विधि का निरन्तर प्रयोग करोगे तो आपके बाल कभी नही झडेगे और मजबुत, घने, काले बाल हो जाएगे।
 
आवला-  इसके साथ साथ आप आवले का प्रयोग करे। आवले के प्रयोग से आपके बाल मजबुत हो जायेगे और झडेगे नही। आवले के प्रयोग से आपके बाल काले और घने हो जायेगे। आवले का प्रयोग आपको निरन्तर कनरा चाहिए। इससे भी आपके बाल झडने से पुरी तरह से रुक जायेगे।
 
 
प्याज- बाल को झडने से रोकने के लिए प्याज का भी अहम योगदान होता ह। आप प्याज के रस को बालो मे लगाइये इससे आपके बाल नही झडेगे। प्याज का रस बनाने के लिए आपको यह करना होगा कि आपको प्याज को छोटे छोटे टुकडो मे काटकर उसे पानी मे उबालने के बाद उसे छानकर एक बोतल मे कर लिजिए और फिर उसे अपने बालो मे लगा लिजिए। इससे भी आपके बाल नही झडेगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *