Fact

Tigers या Lions Safari Vehicles पर हमला क्यों नहीं करते हैं?

  Tigers या Lions इतने खतरनाक होते है कि एक हि झटके में किसी भी शिकार को खत्म कर सकते है इसीलिए जब इनको चिड़ियाघर में लाया जाता है तो जानवरों ओर इंसानो के बीज लोहे कि जाली या कांच कि दिवार होती है जिससे इन्हे इंसानो पर आक्रमण करने से रोका जा सके, लेकिन जब इन्ही जानवरों को रिजर्वपार्क में रखा जाता है और आप Safari Vehicles मे बेठकर इनको देखने जाते हो तो यह Safari Vehicles पर कभी आक्रमण नही करते है, तो अब सवाल यह आता है कि वह Safari Vehicles पर आक्रमण क्यों नही करते है-

किसी भी नेशनल पार्क कि success इस बात पर निर्भर  करती है कि वहाँ पर कितने ज्यादा Tourist  घुमने आते है और Tourist सिर्फ तभी घुमने आते है जब पार्क में बहुत सारे Tigers या Lions हो और लोगो कि सुरक्षा को कोई खतरा भी नही हो। पार्क को खोलने से 1-2 साल पहले हि यहा पर जानवरो को लाया जाता है। जानवरों को यहाँ लाने के बाद Trainers रोज Safari Vehicles लेकर इन जानवरो के आस पास घुमते है और इसी वजह से कुछ महिने बाद जानवर इस Safari Vehicles को जंगल का हिस्सा समझ लेते है और इनसे डरना बन्द कर देते है। इसी वजह से जानवर Safari Vehicles पर आक्रमण नही करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *