ट्रेन ड्राइवर इमरजेंसी ब्रेक क्यों नही लगाता?
जब चलती ट्रेन के आगे कोई वाहन या कोई भी चीज आती है तो ट्रेन का ड्राइवर ट्रेन को ठुक देने देता है जबकि ट्रेन मे आपातकालीन ब्रेक दिये गये होते है, तो अब सवाल यह आता है कि ट्रेन का ड्राइवर ट्रेन को रोकता क्यो नही है और क्या आपातकालीन ब्रेक का इस्तेमाल करने पर ट्रेन पटरी से उतर जाती है-
जो भी ट्रेन पटरी पर दौड रही होती है उनमें मुख्यतया दो तरह कि ब्रेक दि गयी होती है एक नॉर्मल ब्रेक और दुसरी आपातकालीन ब्रेक । 100 Km/h कि स्पीड पर चलती हुई ट्रेन को रोकने के लिए जब नॉर्मल ब्रेक का इस्तेमाल किया जाता है तो यह लगभग 1.5 किलोमीटर चलने के बाद रूक जाती है, और यदि आपातकालीन ब्रेक लगायी जाती है तो 500-700 मीटर तक जाकर रूकती है। जब तक ट्रेन का ड्राइवर पटरी पर देखकर यह समझ पाता है कि अब ट्रेन को रोकना चाहिए या नही तो दुर्घटना हो जायेगी तब तक ट्रेन उस चीज के काफी नजदीक आ चुकी होती है और वह आपातकालीन ब्रेक लगाने पर भी नही रूक पाती है। आपातकालीन ब्रेक लगाने पर दुनिया को कोई भी ट्रेन पटरी से नही उतरती है क्योंकि अगर ऐसा होता तो आपाताकालीन ब्रेक ट्रेन में दिया हि नही होता।
