Tech

Boat Airdopes 170 Detailed Review in Hindi / Best for Calling

 यह boAt Airdopes एक साल की वारंटी के साथ आती है। इसका वजन कुल 40 ग्राम है और इसे रखना बहुत हि आसान है। इसमें आपको टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट मिल जाती है।

यह ईयरफोन IPX 4 Water Resistant के साथ आती है जिसमें पसीना आने पर कोई प्रभाव नहीं पडता है।

Bluetooth and connectivity:- इसमें Bluetooth v5.3 दिया गया है जिससे यह किसी भी  डिवाइस से आसानी से connect हो जाता है। इसमें Fast Pairing भी मिल जाती है जो लगभग 5 सैकण्ड में हि Pair हो जाता है। इसकी connectivity 18 कदम की रेंज तक बिल्कुल सही काम करती है। इसमें कोई भी Dual Pairing देखने को नही मिलती है इसे सिर्फ एक समय में एक हि डिवाइस से Connect कर सकते है।

boAt Airdopes 170 TWS Earbuds with 50H Playtime, Quad Mics ENx™ Tech, Low Latency Mode, 13mm Drivers, ASAP™ Charge, IPX4, IWP™, Touch Controls & BT v5

Sound Quality:- इसमें हमें 13mm Size के स्पीकर ड्राइवर मिल जाते है। इसकी Sound Quality सभी प्रकार के गाने में अच्छी लगती है। इसमें एक अच्छा बेस मिल जाता है। इसमें Vocals भी बिल्कुल साफ सुनाई देते है।

Clear Voice Calls:- ENx Tech enabled Airdopes 170 के साथ आप Voice Calls को बिल्कुल स्पष्ट सुन सकते है और इसमें Background Noise बिल्कुल कम सुनाई देती है।

Charging and Playback:- इसे फुल चार्ज होने में कुल 2 घण्टे का समय लगता है और इसका ईयरफोन चार्ज होने में कुल 30 मिनट का समय लेता है। इसे 10 मिनट चार्ज करने के बाद 3 घण्टे तक लगातार गाने सुन सकते है। इसमे कुल मिलाकर 50 घण्टे का Playback time सुनने को मिलता है।