गुलाब जल से होने वाले फायदे और इसके चमत्कारी गुण। Benefits of rose water.
जब भी हम गुलाब का नाम सुनते है तो हमे हमारे आस पास एक सुग्नधित वातावरण का ऐहसास होने लगता है। गुलाब जल ताजे फुलो की पत्तियों से निकाला हुआ एक प्राकृतिक रस है। गुलाब जल हमारे शरीर को अत्यन्त शितलता प्रदान करने वाला एक प्राकृतिक उपाय है। वैसे तो बाजार मे गुलाब जल बडी आसानी से उपलब्ध हो जाता है लेकिन यह गुलाब जल प्राकृतिक तरिके से बडी आसानी से अपने घर पर भी बना सकते है। इसके लिए 8-10 गुलाब की पत्तियों को 15-20 मिनट तक पानी मे उबाले, उसके बाद उसे 5-6 घण्टे तक बर्तन मे हि रहने दे। ठण्डा होने पर छान ले। अब आप इस गुलाब जल को बोतल मे भरकर फ्रिज मे रख सकते है, जिससे आप इसका लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते है।
गुलाब जल से होने वाले फायदेः-
झुर्रिया कम करता हैः- यह एक प्राकृतिक सौन्दर्य का साधन है। इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने से त्वचा सम्बन्धी सारी समस्याएं दूर हो जाती है। चेहरे पर आयी हुई झुर्रिया भी कम होने लगती है। गुलाब जल की सहायता से हम एक बेहतरीन फेस पेक भी बना सकते है। इसके लिए 2-3 चम्मच गुलाब जल, 4 चम्मच चन्दन पाऊडर या मुलतानी मिट्टी और 2 चम्मच नींबू के रस को मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाए तथा 15 मिनट बाद चेहरा साफ पानी से धो ले। इससे चेहरे का रंग निखरने लगता है तथा चेहरा तरो-ताजा लगने लगता है।
स्किन टेन होने से बचाता है- गुलाब जल को इस्तेमाल मे लाने से स्किन टेनिंग की समस्या भी दूर होने लगती है। यदि आप तेज धूप मे बाहर जाने से पहले अपने शरीर पर थोडा-सा गुलाब जल लगाते है तो ठण्डक का ऐहसास होने लगता है तथा तेज धूप का आपके शरीर पर कोई असर नही पडता है।
तेज धूप से होने वाले सिर दर्द से राहत दिलाने मे सहायकः- यदि आपको तेज धूप मे बाहर आने-जाने से सिर दर्द होता है तो ठण्डे गुलाब जल मे भिगा हुआ कपडा या रूमाल सिर पर 30 मिनट तक रखने से सिर दर्द गायब हो जाता है तथा इसकी शीतलता से बड़ी राहत मिलती है।
आखो के नीचे काले धब्बो से छुटकारा दिलाने मे सहायकः- कई बार आखो के नीचे काले धब्बे हो जाते है, जिसके लिए हमें गुलाब जल को रुई मे डुबोकर दस मिनट तक अपनी आखो पर रखना है। ऐसा करने से आखो के नीचे के काले धब्बो को कम करने मे काफी मदद मिलेगी।
आखो की थकाम कम करता हैः- यदि आपकी आखो मे थकान महसूस होती है या आखो मे जलन होती है तो गुलाब जल मे भिगी हुई रूई को लगभग 15 मिनट तक आखो पर रखे और इसके बाद इसे ठण्डे पानी से धो ले। ऐसा करने से आखो को तुरन्त आराम मिलने लगता है।
अच्छी नींदः- यदि आप रात को सोने से पहले गुलाब जल की कुछ बुन्दे आखो मे डालते है तो आपको आराम मिलने लगता है तथा नींद भी अच्छी आने लगती है।
कील मुहांसो से छुटकारा दिलाता हैः- गुलाब जल के नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर आये हुए मुहांसो से छुटकारा मिलता है। यह हमारी त्वचा से धूल मिट्टी के कण हटाता है तथा त्वचा की सौन्दर्यता निखारने मे अहम भुमिका निभाता है।
मुलायम बालो के लिएः- यदि आप रात को सोने से पहले आपने सिर पर 4-5 बुँदे गुलाब जल की लेकर बालो मे मालिश करते है, तथा सुबह बालो मे सेम्पु लगाकर धो लेते है तो इससे बालो मे रूसी कम होने लगती है। गुलाब जल बालो के लिए एक बहुत हि अच्छा कंडीशनर है। यह बालो को मुलायम बनाकर उसमे चमक लाता है।
कान दर्द दूर करने मे सहायकः- गुलाब जल मे कई प्रकार के औषधीय गुण पाये जाते है, इसलिए कान मे दर्द होने पर गुलाब जल की थोडी सी बुन्दे कान मे डाले। ऐसा करने से आपको कान के दार्द मे काफी आराम मिलेगा।