खाली पेट अमरूद के पत्ते चबाने के फायदे
आयुर्वेद में पौधों की छाल, पत्ती और जड़ का बहुत महत्व होता है। इसी तरह अमरूद के पत्ते खाली पेट चबाना बहुत आधिक फायदेमंद होता है। अमरूद के पत्ते में प्रोटीन, कई खनिज और कई तरह के विटामिन्स पाये जाते है।
➦ खाली पेट अमरूद के पत्ते चबाने से पाचन क्रिया सही से काम करती है।
➦ अमरूद की पत्तिया वजन कम करने में काफी मददगार होती है।
➦ डायबिटीज की समस्या से राहत पाने के लिए खाली पेट अमरूद की पत्तियों का सेवन करें।
➦ एलर्जी और दमा की समस्या को दूर करने के लिए अमरूद के पत्तो का सेवन करें।
➦ ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए भी अमरूद के पत्ते बहुत फायदेमंद होते है।