बासी मुंह तुलसी के पत्ते खाने के फायेद।
तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में बहुत महत्व दिया गया है और पूजन में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपको यह भी पता है कि तुलसी के पत्तो का सेवन करने से हमारे शरीर को कई लाभ पहुंचते है क्योंकि इसके पत्तो में विटामिन-ए, विटामिन-सी, आयरन, फाइबर, पेटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीसियम जैसे कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाये जाते है। आयुर्वेद में भी तुलसी के पत्तों को शरीर के लिए काफी फायदेमंद बताया गया है। इसमें कई औषधीय गुण पाये जाने की वजह से यह शरीर के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।
मुंह की दुर्गंध दूर करने के लिए – तुलसी एक ऐसी जड़ी बुटी है जो मुंह की दुर्गंध दूर करती है क्योंकि इसका सेवन करने से मुंह के गंदे बैक्टीरिया खत्म होते है। तुलसी के पत्तो का सेवन करने से मुंह से निकलने वाली बदबू और मसूड़ो से आने वाले खून की समस्या को भी खत्म किया जाता सकता है।
इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक – तुलसी के पत्तो का सेवन करने से हमारे शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है क्योंकि इसके पत्तो में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंटस गुण पाये जाते है जो शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद करते है।
हेल्दी गट के लिए – तुलसी के पत्तो मे मोजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाये जाते है जो इसे प्राकृतिक औषधि बनाते है। सुबह खाली खाली पेट तुलसी के पत्तो का सेवन करने से शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलते है, जो पाचन सुधारता है और दिन भर ऊर्जा बनाये रखने में भी सहायक होता है। इसलिए यदि आपको अपच, एसिडिटी और गैस की समस्या रहती है तो रोज सुबह तुलसी के पत्तो का सेवन जरूर करें। यह किडनी और लिवर को भी साफ करने मे मदद करता है।
तनाव दूर करने के लिए – तुलसी के पत्तो का सेवन करने से तनाव कम होता है क्योंकि इसके पत्तो में कोर्टिसोल हार्मोन पाया जाता है।
