Health

चकुंदर खाने के फायदे

चकुंदर स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है क्योंकि चकुंदर को पोषक तत्वो का भण्डार माना जाता है। चकुंदर में मिनरल, एंटीऑक्सीडेंटस, फाइबर और मिनरल भरपूर मात्रा में पाये जाते है, जो शरीर को स्वस्थ बनाये रखते है। ऐसे में आइए जानते है कि चकुंदर खाने से हमारे शरीर को क्या-क्या फायदे मिलते है –

शरीर को एनर्जेटिक बनाये रखें – चकुंदर में शरीर के लिए पाए जाने वाले महत्वपूर्ण  पोषक तत्वों में से मिनिरल्स और आयरन पाये जाते है, जिसकी वजह से यह हमारे शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है।

ब्लड प्रेशर नियंत्रण करने में सहायक –   रोजाना चकुंदर का सेवन करने से ब्लड प्रेशर को नियंत्रित किया जा सकता है, क्योंकि चकुंदर में नाइट्रेट्स अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड में बदल जाती है। इसमें पायी जाने वाली नाइट्रिक ऑक्साइड ब्लड वेसल्स को चौड़ा करने में मदद करती है, जिससे ब्लड फ्लों में सुधार आता है। इसलिए हाई ब्लड प्रेशर के मरीज इसका सेवन कर सकते है।

पाचन स्वस्थ रखे – चकुंदर में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में सहायक होती है। रोजाना चकुंदर का सेवन करने से अपच और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिल जाता है।

त्वचा में निखार लाने में सहायक – चकुंदर में ऐसे कई पोषक तत्व पाये जाते है जो त्वचा में निखार लाने के लिए सहायक होते है।

सूजन कम करनें में सहायक –  चकुंदर शरीर की सूजन को कम करने के लिए काफी फायदेमंद होता है, क्योंकि चकुंदर में बीटालेन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो सुजन कम करने के लिए काफी सहायक होता है।

मानसिक तनाव को बेहतर बनाए – यदि आप स्ट्रेस और एग्जाइटी जैसी मानसिक समस्याओं से जूझ रहे है तो आपको रोजाना चकुंदर का सेवन करना चाहिए, क्योंकि चकुंदर मस्तिष्क में रक्त प्रवाह को बढ़ाकर, ऑक्सीडेटिन और तनाव को कम करने के लिए मानसिक स्वास्थय  को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है।

नोट – यह खबर सामान्य जानकारियों  पर आधारित है। किसी भी तरह की विशेष जानकारी के लिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें।