Tech

Online Earning: घर बैठे कमाएं लाखों रुपये / Make money Online

इंटरनेंट का इस्तेमाल करके महिनों के आप लाखों कमा सकते है। आप घर पर बैढे Online अपना काम शुरू कर सकते है, तो आज हम आपको ऐसे कुछ तरीके बताने जा रहे है जिनसे आप घर बैठे हि लाखों कमा सकते है- 

फ्रीलांसिंगः- यदि आपको टाईपिंग, फोटों और विडियों एडिटिंग,  कंटेंट राइटिंग, प्रोग्रामिंग और वेब डिज़ाइन में से कोई भी एक काम आता है तो आप Upwork, Freelancer और Fiver जैसी वेबसाइटों का इस्तेमाल करके लाखों कमा सकत है।
 
फोटोग्राफीः- यदि आपको फोटो खीचने का शोक है तो आप Shutterstock, Etsy, Adobe Stock और Picxy जैसी वैबसाइटों पर फोटों बेच सकते है, लेकिन आपको यह ध्यान में रखना है, को वह फोटो आपने Copy Paste न किया हो।
 
ब्लोगिंगः- यदि आपको अच्छे से कंटेंट लिखना आता है तो आप अपनी खुदकी वेबसाइट शुरू कर सकते है। जिस पर कंटेंट लिख कर आप लाखों रूपये कमा सकते है।
 
यूट्यूबः- यदि आप आकर्षक और दिलचस्प विडियो बना सकते है तो आप यूट्यूब चैलन बना सकते है। यूट्यूब के जरिये लोगों नें करोड़ो अरबों रुपये तक बनाए है।