AS-IT-IS Nutrition Peanut Butter Crunchy (Natural and Unsweetened)
आपको AS-IT-IS Peanut Butter की प्रत्येक सर्विंग मे 9.6 ग्राम प्रोटिन मिल जाता है, जो आपकी रोजाना प्रोटिन लेने की जरूरत को काफी हद तक पुरा करने मे मदद करता है। यह आपकी मसल्स की Growth मे वृद्धि करता है और हड्डियों को मजबुत बनाता है।
स्वादिष्ट, पौष्टिक और स्वस्थ Peanut Butter की प्रत्येक सर्विंग मे 3 ग्राम Dietary fiber और शून्य कोलेस्ट्रॉल के साथ 6.3 ग्राम कार्बोहाइड्रेट मिल जाता है। इसमें विटामिन-ई, फोलेट, नियासिन, आवश्यक पोषक तत्व और खनीज की काफी अच्छी मात्रा पायी जाती है।
इस Peanut Butter की प्रत्येक सर्विग मे लगभग 210kcal कैलोरी मिल जाती है जो हमें Exercise करते समय भरपुर ऊर्जा देती है और दिन भर ऊर्जा पाने के लिए डाइटिंग करने वालो, जिम करने वालो और स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने वाले व्यक्तियों के लिए बिल्कुल सही है। इसमें कैफीन और अन्य उत्तेजक पदार्थ नही पाये जाते है। इसमें पायी जाने वाली प्राकृतिक वसा, प्रोटिन और फाइबर इंसुलिन के स्तर को नियंत्रित करती है जो हमें घण्टो तक निरंतर ऊर्जा प्रदान करती रहती है।
यह Peanut Butter न केवल पेट भरने वाला और स्वास्थवर्धक है बल्कि यदि आप अपना वजन कम करना चाहते है तो यह बहुत अच्छा है क्योंकि प्रोटिन और पोषक तत्वों से भरपुर Peanut Butter भूख को लगने वाली लालसा को दबाने मे मदद करता है जिससे आप Unhealthy Snacks से बच सकते है।
AS-IT-IS Nutrition Peanut Butter Crunchy (Natural and Unsweetened)

