Fact

ट्रेन का ड्राइवर सो जाये तो क्या होगा?

  क्या आपने यह सोचा है कि यदि ट्रेन के  ड्राइवर को निन्द आ जाये तो क्या होगा। ज्यादातर लोग यह सोच रहे होंगे कि दुर्घटना हो जायेगी।

लेकिन ऐसा नही है क्योकि ट्रेन के इंजन मे Vigilance Control Device (VCD) नाम कि एक ऐसी Device लगी होती है जिसकी वजह से मशीन यह पता लगाती है कि अगर ड्राइवर ने एक मिनट के अन्दर स्पीट को नही बढाया,  ब्रैक नही लगाया और ना हि कोई होर्न बजाया तो 72 सैकण्ड के पास ड्राइवर के पास एक Audio notification आता है जो ड्राइवर को एक बटन दबाकर बन्द करना होता है। अगर ड्राइवर उसे बन्द नही करता है तो ट्रेन मे automatic brake लगना शुरू हो जाता है और एक किलोमीटर के अन्दर-अन्दर ट्रेन अपने-आप रुक जाती है।