Fact

मक्खी अपने पैरों को क्यो रगड़ती हैं?

  आपने कभी ना कभी ध्यान दिया होगा कि जब भी मक्खी किसी साफ जगह पर बैठी होती है तो वह सबसे पहले अपने हाथ रगड़ने लगती है अब सवाल यह आता है कि मक्खी ऐसा क्यो करती है-

मक्खी को आपने कई बार हाथ रगड़ते हुए देखा होगा, असल मे ये अपने पिछले पैरो को आपस मे रगड़ते है। मक्खीयाँ अपने पैरो को आपस मेे इसलिए रगड़ती है क्योकी उनका पुरा जीवन उनकी आँखो, एन्टिना और उनके बॉडी के ऊपर छोटे- छोटे बाल इन सभी के ऊपर निर्भर करता है, क्योकि इन्ही कि मदद से ये दुनिया को समझ पाती है जैसे- खाना ढुढना, कहाँ बैठना है, क्या खतरनाक है, क्या मजेदार है आदि।

इसलिए ये सिर्फ ना अपने पैरो को बल्की पुरी बॉ़डी को बार-बार साफ करती रहती है यह इनका Routine है। गन्दकी फैलाने मे मक्खियो का नाम सबसे पहले आता है लेकिन ये मक्खियॉ खुद को साफ रखने मे कोई कसर नही छोडती है।