चिड़िया सिगरेट के टुकडे क्यों उठाती है?
सिगरेट हमारे शरीर के लिए बहुत हानिकारक होती है और उसका हमे कभी भी शेवन नही करना चाहिये,लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि जब लोग सिगरेट को पिने के बाद बचे हुए छोटे से टुगडे को फेंक देते है तो वही छोटा सा टुकडा चिड़िया उठा कर ले जाती है पर सवाल यह है कि वह चिड़िया उस छोटे से टुकडे का क्या करती है।
आप यह सोच रहे होंगे कि वह चिड़िया उस सिगरेट को पिती होगी लेकिन नही, चि़ड़िया उस छोटे से टुकडे को ले जाकर अपने घोसले मे रख देती है ताकि वो परजिवियो को भगा सके, उस छोटे से टुकडे मे निकोटिन होता है जोकि परिजिवियो को घोसले मे पनपने हि नही देता है, इसीलिए चिड़िया सिगरेट के छोटे-छोचे टुकड़ो को इकट्ठा करके अपने घोसले में रखती है।
