अंतरिक्ष में कुत्ता क्यों भेजा गया था?
दोस्तों आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि लाइका नाम के कुत्ते की वजह से इंसान अंतरिक्ष पर पहुंच पाए थे।
दरअसल दोस्तों यह घटना वर्ष 1957 की जब USA और Russia के बीच टकराव चल रहा था कि पहले कौन अंतरिक्ष में जाएगा तो उस समय अंतरिक्ष में जाने के लिए जो रॉकेट बना था उसमें केवल 7.5 किलो के जीव को अंतरिक्ष में भेजने की जगह बची थी इसीलिए यह निर्णय लिया गया कि सबसे पहली बार एक कुत्ते को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा तब कई बड़े-बड़े लोग अपने कुत्ते को लेकर पहुँच गए लेकिन वैज्ञानिकों ने कहा, नहीं इस काम के लिए गली का कुत्ता उचित रहेगा क्योंकि सालों से भुखे रहने की और बुरे हालातों में रहने की उसे बेहतरीन आदत होती है और फिर लाइका नाम के एक कुत्ते को चुना गया और लाइका को रॉकेट में बैठाकर रॉकेट को छोड़ दिया गया और फिर रॉकेट के उड़ते ही सेंसर की मदद से पता चला कि लाइका की हार्ट स्पीड तीन गुना बढ़ गई थी और उसका Body Temperature काफी तेजी से बढ़ गया था लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से रॉकेट खराब हो गया और लाइका की मौत हो गई पर वैज्ञानिक काफी सारा काम का डेटा इकट्ठा करने में कामयाब रहे। लाइका की मौत पर काफी विवाद भी हुआ और काफी सारे लोग सड़कों पर आ गए कि इतनी बेहरमी से किसी जानवर को कैसे मार सकते है।