Fact

उर्दू भाषा को उल्टा यानि दाएं से बाएं क्यों लिखते है?

 हम सब यह तो जानते हि है कि हिंदी को बाएं से दाएं की ओर लिखते है और अंग्रेजी को भी हम बाएं से दाएं की ओर लिखते है, लेकिन  आपने कभी यह सोचा है कि उर्दू भाषा को उल्टा यानी दाएं से बाएं की ओर क्यों लिखते है-

दरअसल ऐसा नही है कि उर्दू अकेली ऐसी भाषा है जो दाएं से बाएं की ओर लिखी जाती है ऐसी और भी बारह भाषाएँ है। इनमे शामिल है जैसेः- हिब्रू, फारसी, सिंधी, दिवेही और अरबी आदि। प्राचीन काल मे भारत की सिंधु घाटी सभ्यता की दो प्रमुख लिपियां ब्रह्मी एवं खरोष्ठी भी दायें से बाएं ओर लिखी जाती थी। पुरातत्वविदों को खुदाई के दौरान मोहनजोदड़ो काल के कुछ सिक्के मिले जिस पर राजा के चित्र के साथ कुछ लिखा हुआ था जिसे अब तक पढ़ा नही गया है, लेकिन यह निश्चित है कि यह दाएं से बाएं की ओर लिखे गए है। ऐसे मे हम और आप यह फैसला नही कर सकते है की कौन सी  लिपि सीधी है और कौन सी लिपि उल्टी। इसीलिए यह कहना गलत है की उर्दू उल्टी लिखी जाती है क्योंकि यह सिर्फ एक लिपि का अंदाज है। इतना ही नहीं, आपको यह  भी मालूम होना चाहिए की जापानी, कोरियाई और चाइनीस भाषा ऊपर से नीचे की ओर लिखी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *