मैट्रो स्टेशन पर पीली लाइन क्यों बनी होती है?
मैट्रो को दिल्ली की लाइफ लाइन कहा जाता है और यह सुरक्षित और तीफायती होने कि वजह से दिल्ली मे सबसे पसन्दिदा है। इसकी सुविधा को देखते हुए इसमे हर कोई सफर करना पसन्द करता है, लेकिन ऐसी कई चीजे है जिनमे से मेट्रो मे सफर करते हुए आप ध्यान नही देते, जैसे मैट्रो स्टेशन पर बनी पीली लाइन। यदि आप मैट्रो मे सफर करते है तो आपने इस पीली लाइन को जरूर देखा होगा जोकि अलग-अलग दिशाओं मे जा रही होती है, लेकिन क्या आप यह जानते है कि इस पीली लाइन का क्या मतलब होता है और इसे क्यों बनाया जाता है-
जब भी आप मैट्रो मे चढने के लिए लाइन मे खड़े रहते है तो उस समय अक्सर यह अवाज सुनायी देती है कि पीली लाइन के पीछे खड़े रहे। यह बात केवल सुरक्षा के कारण से नही बोली जाती है बल्की इसके पीछे का एक कारण है कि यह बात नैत्रहिन लोगो के लिये बोली जाती है और उनकी सुरक्षा और मदद के लिये ये कदम उठाया गया है ताकि वह भी अपने सफर का मजा ले सके। जब भी हम मैट्रो से निकलते है तो हमे मोटी और हल्की चौडी पीली कलर की टाईलस दिखायी देती है जोकि हर मैट्रो स्टेशन पर बिच्छी होती है। इससे नैत्रहिन लोगो का फायदा होता है क्योंकि वह अपनी छड़ी के सहारे अपने रास्ते का पता लगा पाते है। इसके अलावा मैट्रो मे हर दिन लाखो लोग सफर करते है और इन सबकी सुरक्षा और यातायात का ख्याल रखा जाता है। दिल्ली मैट्रो भारत की ऐसी पहली सार्वजनिक सुविधा है जिसमे विकलांग लोगो के लिए काफी सुविधा है ताकि वो अपने सफर को आरामदायक बना सके। तो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि मैट्रो स्टेशन पर पीली लाइन क्यों बनी होती है अब आप जब भी मैट्रो स्टेशन से सफर करे तो इस बात का जरूर ध्यान रखे।