सिर्फ मादा मच्छर मनुष्य का खुन क्यों पीते है, नर मच्छर क्यों नही।
क्या आपको पता है कि मनुष्य का खून नर मच्छर नही पिते केवल मादा मच्छर पीती है, जबकि नर मच्छर शाकाहारी होता है नर मच्छर केवल पेड़ो का रस पीता है। अब सवाल यह आता है कि जब प्रकृति ने महिलाओं को हिंसा से दुर रहने वाला प्राणी बनाया है तो फिर मादा मच्छर मासाहारी क्यों होती है-
उत्तर प्रदेश के लखनऊ मे रहने वाले शिक्षक श्री गिरीश चंद्र तिवारी तथा कीट शास्त्री बताते है कि मादा मच्छर अण्डे देते है जिसके कारण उन्हे प्रोटिन की भरपुर मात्रा मे आवश्यकता होती है, इसीलिए वह मनुष्य का खुन पीती है जिससे उन्हे प्रोटिन भरपुर मात्रा मे मिल जाता है और नर मच्छरो को खुन पीने की ऐसी कोई आवश्यका नही होती है। अत: नर मच्छर कार्बोहाइड्रेट रिच फूलों के रस पर निर्भर रहते है।
मादा मच्छर का भोजन स्तनधारियों व पक्षीयों का खुन होता है। पृथ्वी पर पक्षियो की संख्या कम होने के कारण मादा मच्छर मनुष्य पर ज्यादा हमला करती है और जो मादा मच्छर खुन पिने मे सफल नही हो पाती है वह अण्डे भी नही दे पाती है।