पेंसिल के ऊपर काला भाग क्यों होता है?
दोस्तों आपने पेंसिल के ऊपर काले भाग को तो देखा हि होगा लेकिन क्या आपको पता है कि इसका क्या काम है, नहीं तो चलिए जानते है–
पेंसिल के ऊपर यह काला रंग उसे पहचान देने के लिए होता है पर इसका काम सिर्फ इतना ही नहीं होता है, यह एक विपणन रणनीति भी है जब इस लाइन पर पेंसिल पहुँच जाती है तो बच्चों को लगता है कि अब पेंसिल खत्म हो चुकी है लेकिन इसके बाद भी पेंसिल का उपयोग किया जा सकता है पर बच्चों के दिमाग मे होता है कि यह काले रंग पर पहुँचे के बाद पेंसिल खत्म हो जाती है इसीलिए वह नई पेंसिल खरीदते है।