Animal Facts in Hindi
Fact 1. Pacu Fish ऐसी मछलियों की प्रजाति है जिनके दाँत बिल्कुल किसी इंसान की तरह होते है।
Fact 2. गधी (Donkey) के दूध से बना पनीर दुनिया का सबसे महंगा पनीर होता है जिसकी किमत लगभग 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक होती है, और इसके पनीर को Pule कहते है।
Fact 3. दरियाई घोडे को पानी बहुत पसंद होता है और ये अपना ज्यादातर जीवन भी पानी मे हि बिताते है, इसके बावजूद भी दरियाई घोड़े को तैरना नही आता है। दरियाई घोड़े पानी के अन्दर से हि चलकर नदी को पार करते है।
Fact 4. Blobfish समुद्र की गहराई मे पायी जाने वाली मछली की प्रजाति है जो बहुत कम ही तैरती है। ये मछलिया दिखने मे बहुत हि अजीब दिखायी देती है और इसे सबसे बदसूरत मछली भी कहा जाता है।
Fact 5. Boto गुलाबी रंग के डॉलफिन की दुर्लभ प्रजाति है जो अमेजन नदी मे पायी जाती है। ये डॉलफिन बहुत हि समझदार होती है और इनके मस्तिष्क की क्षमता इंसानो के मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा होती है।
Fact 6. पृथ्वी का सबसे बड़ा जानवर जिराफ पृथ्वी का सबसे कम समय तक सोने वाला जानवर है जो 24 घण्टो मे से सिर्फ 30 मिनट से 1 घण्टे तक हि सोता है जबकि Koala सबसे ज्यादा समय तक सोने वाला जानवर है जो हर दिन 20 से 22 घण्टे सिर्फ सोने मे हि बिताता है।
Fact 7. बिल्लियाँ इकलौती ऐसी स्तनधाकी जानवर है जो मीठे का स्वाद नहीं ले सकती है क्यूंकि इनमें Sweet Taste Receptor मौजूद नहीं होते है।
Fact 8. Polar Bear अपने जीवन का लगभग आधा समय शिकार करने मे हि बीता देते है, क्योंकि इनका शिकार बहुत हि कम बार सफल हो पाता है। Polar Bear 100 में से सिर्फ दो बार हि आपने शिकार में सफल हो पाते है।
Fact 9. शाकाहारी जानवर अपने मुँह से पानी पीते है जबकि मांसाहारी जानवर अपनी जीभ की मदद से पानी पीते है।
Fact 10. Fire hawks ऐसे पक्षी होते है जो जंगल मे आग लगाने का काम करते है। इन्हे जंगल मे कही भी थोड़ी सी आग दिख जाये तो ये सुखी लकड़ियों की मदद से उस आग को फैला देते है और आग लगने से छोटे जीव अपने बिलों से बाहर निकलते है और ये पक्षी उनका शिकार कर लेते है।
Fact 11. Goliath birdeater मकड़ियों की प्रजाति मे सबसे बड़ी मकड़ी है जो 12 इंच तक बड़ी होती है और इतने बड़े होने की वजह से ये छोटी चिडियों का शिकार भी कर लेती है जिस वजह से इन्हे ऐसा नाम दिया गया है। लेकिन राहत की बात यह है कि इन मकड़ियों में जहर नही पाया जाता है।
Fact 12. कोकरोच ऐसे जीव है जिनका सिर काट देने के बाद भी ये कई हफ्तो तक जिन्दा रह सकते है क्यूंकि इनके शरीर में छोटे छोटे छेद मौजूद होते है जहां से ये सांस लेते है। हफ्तो बाद भी इनकी मौत सिर कटने की वजह से नहीं बल्कि भूख और प्यास की वजह से होती है।
Fact 13. छिपकली की कटी हुई पुँछ फिरसे लग जाती है ये तो सभी को पता होगा और इसी का फायदा उठाते हुए छिपकती अपने शिकारी को भर्मित करने के लिए अपनी पूँछ जानबूझ कर भी काट देती है जिससे इसकी कटी हुई पुँछ हिलती रहती है जिसे देखकर शिकारी भर्मित हो जाता है और छिपकली को भागने का समय मिल जाता है।
Fact 14. जानवरों मे सबसे ज्यादा काटने की शक्ति (Bite Force) Saltwater Crocodile की होती है जोकि 3700 PSI है जबकि इंसानो की Bite Force सिर्फ 120-160 PSI होती है।
Fact 15. हाथी पृथ्वी पर इकलौता ऐसा जानवर है जो कूद नही सकता है।
Fact 16. Sea Otters सोते समय एक दूसरे का हाथ पकड़ लेते है और ये ऐसा इसलिए करते है ताकि सोते समय ये पानी के बहाव में बहकर एक दूसरे से दूर न हो जाये।
Fact 17. Barreleye ऐसी मछली होती है जिनका सिर पुरी तरह से पारदर्शी होता है जिस वजह से हम इनके सिर के अंदर मौजूद दिमाग और नसों को भी देख सकते है।
Fact 18. ताकतवर जानवर गोरिल्ला शायद ही जंगल मे किसी और जानवर से डरते होंगे लेकिन पानी ऐसी चीज है जिससे गोरिल्ला बहुत ज्यादा डरते है इसीलिए बारिश के समय ये किसी गुफा मे छिप जाते है। अपने इसी डर की वजह से गोरिल्ला पानी भी नही पीते है और शरीर में पानी की कमी को पौधों या फलों को खाकर पूरा करते है।
Fact 19. Hummingbird इकलौती ऐसी पक्षियों की प्रजाति है जो पीछे की तरफ भी उड़ सकती है।
Fact 20. डॉलफिन के पास 100 से 200 के करीब दाँत मौजूद होते है लेकिन फिर भी ये अपने शिकार को चबा के नहीं बल्कि निगल कर खाती है।
Fact 21. डायनोसौर्स के अवशेषों पर बहुत-सी रिसर्च करने के बाद डायनोसौर्स के बारे में बहुत सी जानकारी पता कर ली है लेकिन उनका रंग कैसा था ये आज तक भी पता नहीं चल सकता है।
Fact 22. Baboon बंदरो की एक बुद्धिमान प्रजाति है जो शेर के बच्चे अकेले मिलने पर उन्हें चुरा कर उन्हे ऊंचाई से फेंककर मार देते है, क्यूंकि इन्हे पता होता है कि ये बड़े होकर इनका शिकार करेंगे।
Fact 23. Keller Whales व्हेल की प्रजाति का न होकर डॉलफिन की प्रजाति के होते है।
Fact 24. Skinks ऐसे जीव है जो अपनी आँखे बंद करने के बाद भी देख सकते है।
Fact 25. Mystery snails ऐसे जीव होते है जिसकी आँखे निकाल देने पर भी कुछ समय के बाद उनकी नई आँखे वापिस आ जाती है।