1.69 HD डिस्प्ले, स्लीक मेटल बॉडी, HR और SpO2 लेवल मॉनिटर, 140+ वॉच फेस, एक्टिविटी ट्रैकर, मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड, IP68 और 7 डेज़ बैटरी लाइफ के साथ boAt वेव लाइट स्मार्टवॉच
यह घड़ी आपको एक साल की वारंटी के साथ मिलती है। इस घड़ी मे आपको 1.69 इंच की फुल एच.डी टच स्क्रीन मिलती है जो 500 निटस ब्राइटनेस के साथ आती है। इस घड़ी मे आपको अल्ट्रा स्लिम और हल्का डिजाइन मिलता है जिससे यह पहनने मे भारी महसूस नही होती है।। यह घड़ी हृदय गति और SpO2 मॉनिटर के साथ आपके रक्त ऑक्सीजन के स्तर और हृदय गति की निगरानी करती रहेगी।
यह घड़ी 2.5 घण्टे में फुल चार्ज हो जाती है और एक बार चार्ज होने के बाद यह एक सप्ताह तक चल सकती है। इस घड़ी में आपको कॉल अलर्टस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वेदर अपडेट्स, एसएमएस, कैमरा कंट्रोल और म्यूजिक कंट्रोल आदि बहुत सारे फीचर्स मिल जाते है। यह घड़ी 140 से भी ज्यादा वॉच फैस स्पोर्ट करती है।
यह आपके पुरे दिन की गतिविधि कि निगरानी करेगी जैसे- आपने आज कितनी कैलोरी बर्न की है और आज कितने कदम पैदल चले हो। इसमें आपको बहुत सारे स्पोर्टस मोड दिये गये है जैसेः- चलना, दौडना, तैराकी, साइकिल चलाना, फुटबॉल, बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, योग करना, चढाई और स्किपिंग आदि फीचर्स मिल जाते है।
घड़ी आपके स्वास्थ की निर्बाध निगरानी के लिए Apple Fit और Google का समर्थन करती है। इस घड़ी मे आपको काम करते समय पसीना और धुल कण से घबराने की जरूरत भी नहीं है।


This is helpful web
Thanks