मंदिरो में घंटी क्यों बजाई जाती है? / Why are bells rung in temples? Latest Facts in Hindi
आपने मंदिर जाते समय घंटियो की आवाज़ सुनी होगी और बड़े मजे से आपने भी घंटी बजाई होगी लेकिन क्या आपको घंटी बजाने के पीछे का वैज्ञानिक कारण पता है?
दरअसल दोस्तों कई लोग धर्मों के कई चीजों को अन्धविश्वास का नाम दे देते हैं लेकिन उनमें कई साइंटिफिक बातें भी मौजूद होती हैं, जैसे मंदिर में जो घंटियाँ लगी होती हैं उन्हे सिर्फ देवताओं को प्रसन्न करने के लिए नहीं लगाया जाता है बल्कि इन घंटियों का साउंड एक सकारात्मक ऊर्जा possetive energy उत्पन्न करना है यही नहीं घंटियों के साउंड में जो वाइब्रेशन होती है वो इतनी शक्तिशाली powerful होती है कि उसके संपर्क में आने वाले जीवाणु (Bacteria) मर जाते हैं इसलिए ही मंदिरों के आस पास का क्षेत्र (area) काफी सकारात्मक माहौल वाला हो जाता है और साथ ही में जीवाणु मुक्त (germ free) हो जाता है। यही कारण है कि मदिरों में घंटिया बजाई जाती है।