Tech

वनप्लस नोर्ड बड्स / ट्रू वायरलेस ईयरबड्स / जानिए इसके सभी फीचर्स

 हाल हि मे OnePlus ने सस्ते और शानदार ईयरबड्स लॉन्च किये है। यदि आप 3 हजार से कम की कीमत मे  गाने, फॉन-कॉल और गेमिंग के लिए सस्ते ईयरबड्स  खरीदना चाहते है तो यह सस्ते ऑफर मे है-

वनप्लस नॉर्ड बड्स आपके कानो के लिए बड़े 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवरों के साथ आता है। इसमें आपको स्पष्ट ध्वनि और Deeper Bass मिलता है। इसमें AI नॉइस कैंसलेशन टेक्नॉलोजी है, जिससे साफ आवाज  आती है और बाहर का शोर नही सुनाई देता है।

वनप्लस नोर्ड बड्स की बैटरी एक बार चार्ज होने पर आपको बिना रूके 30 घण्टे तक गाने सुनवा सकता है। नवीनतम वनप्लस नोर्ड बड्स  की बैटरी बहुत तेजी से चार्ज होती है यह बैटरी 10 मिनट के चार्ज मे 5 घण्टे तक चल सकती है।

इसमे sound master equalizer दिया गया है जिसकी मदद से आप तेज और मन्दी आवाज को नियंत्रण कर सकते है, साथ हि इसमे आप बोल्ड, बास  और सेरेनेड की मदद से यह चुनने के लिए मिलता है कि आप अपनी ध्वनि कितनी भारी या हल्की  रखना चाहते है।

OnePlus Nord Buds / True Wireless Earbuds / 4-Mic Designs + AI Noise Cancellation / 12.4mm Titanium Drivers /IP55 Rating / Fast Charging: 10 minute for 5 hour playback / Playback – 30 hours

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *