Fact

घोड़ा सोता क्यो नही है, वह बैठता क्यों नहीं है? Latest facts in hindi about horse.

  क्या आपने यह देखा है कि घोड़ा अन्य जानवरो कि तरह जमीन पर सोता या बैठता नही है, अन्य सभी जानवर तो अपनी थकान मिटाने के लिए  जमीन पर सो जाते है लेकिन घोड़ा जमीन पर क्यो नही सोता है क्या घोड़े को नींद  आती भी है या नही? 

घोड़ा एक ऐसा जानवर है जिसे निन्द बहुत कम आती है। उसे नींद तो आती है लेकिन वह 24 घण्टें मे से लगभग 30 मिनट के लिए हि सोता है लेकिन वह इन 30 मिनट मे भी नही लेटता है।  वह खड़े होकर हि नींद कि छोटी-छोटी झपकी ले लेता है जिससे उसकी नींद पुरी हो जाती है। 
जब घोड़े खड़े होते है तो वह पैरो कि थकान मिटाने के लिए अपने चारों पैरो मे से कोई एक पैर जमीन से थोड़ा ऊपर उठा कर रखते है जिससे उसके पैर कि थकान मिट जाती है और इसी तरह वह बाकी पैरों कि भी थकान मिटा लेता है।
घोड़े के शरीर कि बनावट ऐसी होती है कि वह अगर जमीन पर लेटता या बैठता है तो उसके शरीर का सारा भार उसके गर्दन पर या पैट के बीच मे आ जाता है जिसकी वजह से इसकी Breathing System पर दबाव पड़ने लगता है और जिसकी वजह से वह साँस नही ले पाता है और वह तुरंत खड़ा हो जाता है।
यही कारण है जिसकी वजह से घोड़ा सोने के लिए जमीन पर न तो बैठता है ओर नं हि लेटता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *