पानी कि बोतल पर Expire Date का मतलब क्या होता है। Latest facts about water bottle.
क्या आपको पता है कि बाजार से खरीदी गयी पानी कि बोतल पर जो Expire Date लिखी होती है वह Expire Date पानी के लिए नही होती है इसका मतलब यह है कि Expire Date के बाद भी पानी खराब नही होता है, तो अब सवाल यह उठता है कि यह Expire Date किसके लिए लिखी होती है-
पानी की बोतल पर जो Expire Date लिखी होती है वह पानी के लिए ना होकर बल्कि जो पानी कि बोतल होती है उसके लिए यह Expire Date होती है। अगर आपके पास पानी कि बोतल है और उसकी Expire Date खत्म हो गयी है तो इसका मतलब यह है जिस बोतल मे पानी रखा है वह प्लास्टिक की बनी है और यह प्लास्टिक कुछ समय के बाद Chemical Release करना शुरू कर देती है। जिसकी वजह से पानी मे कीटाणु पड सकते है जिसकी वजह से हम बिमार पड़ सकते है। इसीलिए पानी खराब नही होता है बल्कि प्लास्टिक कि बोतल का पानी पर प्रभाव पड़ता है जिसकी वजह से पानी खराब हो जाता है।