दुबई में रेगिस्तान होने के बावजूद इतनी बारिश कैसे हो जाती है? Latest facts in hindi
यह तो आप सभी जानते होंगे की रेगिस्तान में बारिश लगभग ना के बराबर होती है लेकिन अब सोचने वाली बात यह हि कि दुबाई भी तो रेगिस्तान में बना हुआ है तो वहाँ पर बारिश क्यों हो जाती है-
बादल पानी कि बहुत छोटी-छोटी बुन्दो से मिलकर बने होते है और जब यह छोटी-छोटी बुन्दे वातावरण कि water vapor मे मिलकर मोटी हो जाती है तो भारी होकर नीचे गिरना शुरू कर देती है और इसी को हम बारिश बोलते है। रेगिस्तान में पानी की कमी होने के कारण उनके वातावरण में water vapor कि बहुत कमी होती है जिसकी वजह से बादल कि बहुत छोटी-छोटी बुन्दे कभी मोटी हो नही पाती है तब बारिश करवाने के लिए क्लाउड सीडिंग तकनीक का प्रयोग किया जाता है जिसमें एक फ़्लाइट कि मदद से बादलो के ऊपर सिल्वर आयोडाइड और क्लोराइ़ जैसे नमक को छिड़का जाता है यह नमक बादल कि बहुत छोटी-छोटी बुन्दो को आपस में मिलाकर मोटा होने में मदद करता है जिसके कारण वह भारी होकर नीचे गिरना शुरी हो जाती है और इसी वजह से रेगिस्तान में बारिश होना शुरू हो जाती है।