तम्बाकू से लोगो की मौत होती है तो सरकार इसे BAN क्यों नही करती है। Latest fact about Tambaku
दोस्तो एक सवाल आपके मन मे जरुर आता होगा कि जब तम्बाकू से कैंसर होता है या इससे मनुष्य कि मौत होती है तो सरकार इसे पुरी तरह से बैन क्यो नही कर देती है।
दोस्तो तम्बाकू से कैंसर होता है ये तो सभी जानते है और मुह मे होने वाले 95% कैंसर तम्बाकू कि वजह से हि होते है और भारत मे तम्बाकू कि वजह से हर 6 सैकण्ड मे एक व्यक्ति कि मौत हो जाती है इतना सब कुछ होने के बाद भी सरकार ने तम्बाकू पर रोक क्यो नही लगाया, हालाकि तम्बाकू को लेकर भारत मे कुछ नियम जरूर बने है जैसे- भारत मे anti smoking कानुन लागु है इस कानुन के अनुसार आप सर्वजानिक स्थलो पर Smoking नही कर सकते है और अगर आप ऐसा करते हुए पकडे गये तो आपसे 200 रुपये जुर्माना वसुला जायेगा। इसके अलावा भारत मे तम्बाकू से खरीदने कि न्युनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिये। इसके अलावा education institute के 100 वर्ग मीटर क्षेत्र मे तम्बाकू से बने पदार्थो कि बिक्री और सेवन पर भी रोक लगी हुई है लेेकिन ऐसे कानुन होने के बावजुद भी भारत मे तम्बाकु का सेवन करने वाले लोगो कि संख्या काफी तेजी से बढ रही है। जितनी तेजी से तम्बाकू के सेवन करने वाले कि संख्या बढ रही है उतनी हि तेजी से कैंसर के मरीजो कि संख्या भी बढ रही है सवाल यह उठता है कि तम्बाकु पर बैन अभी तक क्यो नही लगाया गया है।
दोस्तो तम्बाकू पर बैन लगाना जितना आसान हम समझते है यह उतना आसान नही है, पर अगर सरकार इसे बैन करती है तो कई समस्याए पैदा हो सकती है आपको बता दे कि भारत तम्बाकू उत्पादन के मामले मे दुनिया मे दुसरे नम्बर मे आता है और तम्बाकु उत्पादन के मामले मे चीन पहले स्थान पर है अगर सरकार तम्बाकू के उत्पादन पर बैन लगाती है 60 लाख किसानो के साथ-साथ 4-5 करोड लोग बैरोजगार हो जायेगे और आप यह तो पहले से हि जानते होगे कि भारत मे किसाने कि हालत कितनी बैकार है और बैरोजगारी के मामले मे भी भारत काफी आगे है तो अब आप हि सोचिये कि अगर तम्बाकु के उत्पादन पर रोक लगाया जाता है तो कितने लोग बैरोजगार होंगे और भारत का क्या होगा। इसके अलावा अगर तम्बाकू से बने उत्पादको पर रोक लगायी जाती है तो लोग तम्बाकू से बने उत्पाको को चुप-चाप बेचना शुरू कर देंगे, मतलब ब्लैक मार्किट के द्वारा इनकी बिक्री शुरू हो जायेगी जिसका पुरा पैसा ब्लैक मार्किट वालो के पास जायेगा और किसी भी तरह का कोई टैक्स नही पहुँचेगा और अगर सरकार तम्बाकु से बने उत्पादको पर अचानक से रोक लगाती है तो सरकार को टेक्स नही मिलेगा, कहने का मतलब यह है कि ऐसा करने से सरकार को अरबो रुपये का घाटा होगा जिससे भारत कि GDP तेजी से कम होगी और देश कि अर्थव्यवस्था पुरी तरह से बेकार हो जायेगी।
दोस्तो शायद सरकार इन्ही वहज से तम्बाकू से बने उत्पादको पर बैन नही लगाती है।