Health

तुलसी के चमत्कारी गुण / तुलसी खाने के फायदे / Benefits of eating tulsi leaves

 तुलसी को हर कोई जानता हि होगा, क्योंकि यह कई औषधीय गुणो से भरपुर होती है। तुलसी का पौधा भारत के लगभग हर घर मे पाया जाता है। इसे हम पवित्र मानते है और हम इसकी पुजा भी करते है लेकिन यह केवल हमारी आस्था का प्रतीक नही है बल्कि तुलसी के पौधे मे कई औषधीय  गुण पाये जाते है। तुलसी के पत्तो मे आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम, मैग्नीज, कैल्शियम, जिंक, विटामिन-ए और विटामिन-के आदि पोषक तत्व पाये जाते है। आयुर्वेद मे भी तुलसी के कई उपयोग  बताये गये है जिससे हमें कई रोगो से लडने  मे सहायता मिलती है और यह हमे डॉक्टर के पास जाने से भी बचाता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि तुलसी का कोई दुषप्रभाव नही है और इसका  प्रयोग किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है। तुलसी मे गजब की रोग नाशक  शक्ति होती है। विशेषकर शर्दी-खांसी और बुखार मे यह अचुक दवा का काम करती है। तुलसी कई बीमारियों के लिए  हर्बल उपचार है। यह एक जीवाणु नाशक के रूप मे भी कार्य करती है।

तुलसी के फायदेः- 

त्वचा के लिए फायदेमन्दः–  त्वचा सम्बंधी रोगो मे तुलसी बहुत हि फायदेमन्द है। इसके इस्तेमाल से मुहासे खत्म हो जाते है और चेहरा चमकने लगता है। दाद, खुजली और त्वचा की अन्य समस्याओ मे तुलसी के अर्क को प्रभावित जगह पर लगाने से कुछ हि दिनों मे रोग दुर हो जाते है। तुलसी कि ताजा पत्तियों को  संक्रमित त्वचा पर अवश्य लगाये, जिससे इंफेक्शन ज्यादा नही फेल पायेगा।

बुखार ठीक करने मे सहायकः- बुखार आने पर दो कप पानी मे एक चम्मच सुखी तुलसी की पत्तियों का पाऊडर और एक चम्मच ईलायची पाऊडर डालकर उबाल ले, जिससे यह एक जबरजस्त गाढ़ा बन जायेगा। दिन मे दो से तीन बार यह गाढा पिये। 

गुर्दे की पत्थरी निकालने मे सहायकः- तुलसी गुर्दे को मजबुत बनाती है। यदि किसी के गुर्दे मे पत्थरी हो गयी है तो उसे तुलसी के अर्क को शहद मे मिलाकर तुलसी का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। ऐसा करने से कुछ हि महिनों मे पत्थरी की समस्या दुर हो जायेगी।

हृदय रोग ठीक करने मे सहायकः- तुलसी खुन मे कॉलेस्ट्रोल के स्तर को घटाती है जिससे यह हृदय के लिए बहुत हि लाभकारी है। इससे हृदय के लगभग सभी रोग दुर हो जाती है।

आंखो की समस्या दुर करने मे सहायकः- आखो की जलन मे तुलसी  का अर्क बहुत हि फायदेमन्द होता है। रात मे रोजाना श्यामा तुलसी के अर्क की दो बुन्दे आखो मे डालने से आखो की जलन दुर होने लगती है।

कान का दर्द ठीक करने मे सहायकः- तुलसी के पत्तो को सरसो के तेल मे भुन लीजिए और लहसुन का रस मिलाकर अपने कान मे डाल ले, इससे कान के दर्द मे तुरन्त आराम मिलेगा।

बालों को स्वस्थ करने मे सहायकः- तुलसी आपके बालो के लिए भी अच्छी होती है इससे आपके बालो की जड़ो मे खुजली नही होती है और बाल झड़ने की समस्या भी दुर हो जाती है। इसके  लिए तुलसी पाऊडर को नारियल के तेल मे मिलाकर बालो की जड़ो मे मसाज करे, जिससे कुछ हि दिनो मे आपके बाल काले, घने, लम्बे और चमकदार हो जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *