Fact

महंगी कार कम्पनियां TV पर विज्ञापन क्यो नही करती है?/ Why don’t expensive car companies advertise on TV

  आपने बहुत सी कार कम्पनी को TV मे अपनी Advertisement करते हुए जरुर देखा होगा, लेकिन  आपने कभी फरारी, लैम्बोर्गिनी, बुगाटी जैसी कार कम्पनी को TV मे Advertisement करते हुए नही देखा होगा। अब सवाल यह उठता है कि ऐसा होता क्यों है-

ऐसा इसीलिए होता है क्योकि ये कम्पनी जानती है कि जो इन कार को afford कर सकता है वह TV जैसे डब्बे के सामने बैठकर अपना समय खराब नही कर रहा होगा। 

ये कम्पनी अपनी Online Advertisement जरुर कराती है क्योकि इन्हे पता है कि अमीर लोग Knowledge को बढाने के लिए Online जरुर आते है।

इसीलिए यह कम्पनिया TV पर Advertisement नही करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *