टैटू कभी क्यों नहीं मिटता है? Why do tattoos never fade?
दोस्तों आजकल टैटू का एक ट्रेंड सा बन गया है कोई अपने प्यार के लिए तो कोई अपनी माँ के लिए तो कोई शोक के लिए टैटू बनवा रहा है लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर टैटू कभी क्यों नही मिटता तो चलिए जनते हैं।
दरअसल दोस्तों टैटू को बनाने में स्याही से भरी बहुत ही छोटी-छोटी सुईयों का उपयोग किया जाता है यह सुई हमारी त्वचा के सबसे ऊपरी परत को भेदकर उसके नीचे मौजूद अंतरत्वक (Dermis) तक पहुँच जाती है जिससे हमारी त्वचा को काफी नुकसान पहुँचता है और हमारे शरीर में जहां भी नुकसान होता है वहाँ श्वेत रूधिर कणिका (WBC) पहुँच जाती है जिन्हें बृहतभक्षककोशिका (Macrophage) स्याही को निगल कर उसको साफ करने की कोशिश करते हैं क्योंकि उसके लिए यह स्याही एक बाहरी पदार्थ होता है यह सेल्स काफी सुक्ष्म होने के कारण ही कुछ ही स्याही को सोख पाते हैं और कुछ स्याही बच जाती है और यह बची हुई स्याही त्वचा के नीचे की त्वचा के द्वारा सोख ली जाती है और यह दोनों सेल्स Hibroblast और Macrophage दोनों ही त्वचा के नीचे की त्वचा में रह जाते हैं लेकिन सबसे ऊपरी परत द्वारा सोखी हुई स्याही मिट जाती है क्योंकि अधिचर्म (Epidermis) के सेल्स नियमित रूप से बदलती रहती है लेकिन Dermis के अन्दर मौजूद Macrophage लम्बे समय तक जीवित रहती है और यदि यह सेल्स मरती है तो उनके स्थान पर नयी सेल्स आ जाती है और उन्हें निगल जाती है जिससे टैटू कभी नहीं मिटता है।