हवाई जहाज के टायर क्यों नही फटते है? / Facts about Airplane tires
क्या आपने कभी यह सोचा है कि जब लगभग 5 लाख पौंड वजन का हवाई जहाज 200-300 किमी/घण्टे कि स्पीड से जमीन पर उतरता है तो इतनी स्पीड और इतने ज्यादा वजन पर भी उनके टायर क्यों नहीं फटते है-
हवाई जहाज के टायर इसीलिए नही फटते है क्योंकि उनके टायर मे रबर के साथ-साथ एल्युमिनियम और स्टील को भी मिलाया जाता है और नोर्मल कारो के टायर के अन्दर जो प्रेसर से हवा भरी जाती है उससे 6 गुना ज्यादा प्रेसर से हवाई जहाज के टायरो में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है हवाई जहाज के टायरों में नाइट्रोजन गैस इसलिए भारी जाती है जिससे वह जमीन पर घर्षण के कारण आग ना पकड़ सके और नाइट्रोजन गैस में नोर्मल गैस के मुकाबले कम वजन होता है।
यही कारण है जिस वजह से हवाई जहास के टायर नही फटते है। अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसन्द आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें।