अदालत में गीता की कसम क्यों खिलाई जाती हैं? Latest facts in hindi
आपने अक्सर फिल्मो मे देखा होगा कि आदालत मे किसी भी आदमी को सच बुलवाने के लिए गीता पर हाथ रखकर कसम दिलायी जाती है कि मे सच बोलुंगा सच के आलावा और कुछ नही बोलुंगा, लेकिन अब सवाल यह उठता है कि क्या आजकल भी गीता पर हाथ रखकर कसम दिलायी जाती है या नही-
दरअसल जब पहली बार भारत में अंग्रेज आये थे तब उन्होने देखा कि भारत के लोग अपने-अपने धर्म को बहुत ज्यादा मानते है इसीलिए उस समय अंग्रेजो ने गवाही के समय सच बुलवाने के लिए अदालतो में गीता का कसम खिलवाना शुरू कर दिया। अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि क्या ऐसा अब भी होता है, हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जैसा फिल्मों में दिखाया जाता है अब ऐसा कुछ भी नही होता है कि किसी को भी धार्मिक पुस्तक पर हाथ रखकर कसम खानी पड़े, अब ऐसा सिर्फ फिल्मो मे हि दिखाया जाता है।