Surgery करते समय Doctors सिर्फ Blue या Green रंग के कपड़े हि क्यो पहनते हैं? Latest Facts in Hindi
क्या आपनें कभी ध्यान दिया है कि Doctors Surgery के समय हमेशा हरे या नीले रंग के कोट ही क्यों पहनते है। और वहाँ के ज्यादातर पर्दे भी नीले और हरे रंग के हि क्यो होते है?
जब भी कोई सर्जरी या ऑपरेशन हो रहा होता है तब डॉक्टर को हर सैकण्ड ऑपरेशन पर ध्यान देना पडता है। लेकिन एक हि रंग पर ज्यादा देर तक ध्यान लगाने से उनकी आँखे थका-थका सा महसुस करने लगती है और हमारे शरीर मे अन्दर के लगभग सारे पार्ट Pink और Red रंग के हि होते है और ज्यादा देर तक ऐसे गहरे रंग पर ध्यान लगाने से आँखो मे तनाव आ जाता है और उस समय नीले या हरे रंग को देखने से उनकी आँखो को Fresh Feel होता है। और डॉक्टर कि Visual Activity भी improve हो जाती है साथ ही उनका Consternation भी बढ जाता है।
इसी वजह से वहाँ नीले और हरे रंग के पर्दे या कपड़े हि इस्तेमाल होते है।