फलो के ऊपर स्टिकर क्यों लगा होता है? / Latesh facts in Hindi
कई बार मार्किट में आपने फलो के ऊपर स्टिकर लगा देखा होगा। आजकल मार्किट में कई फलो के ऊपर स्टिकर लगाकर बेचा जा रहा है कभी आपनें यह सोचा है कि इस स्टीकर का मतलब क्या होता है-
अब आप यह सोच रहें होंगे कि यह स्टिकर अच्छी किमत वाले फलो पर लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नही है। फलो के ऊपर लगा होने वाला स्टिकर फलो कि क्वालिटी बताता है। आमतौर पर दो तरह के स्टिकर होते है जिसमें पहले स्टिकर पर 5 अंक का नम्बर होता है और दुसरे स्टिकर पर 4 अंक का नम्बर होता है। 5 अंक वाले नम्बर में अगर संख्या 9 से शुरू हो रही है तो इसका मतलब है कि यह पुरी तरह से natural Product है, अगर संख्या 8 से शुरू हो रही है तो इसका मतलब है कि यह Genetically modified है। यदि संख्या 4 अंक की है और संख्या 4 से शुरू होती है तो इसका मतलब है कि यह फल कीटनाशक के साथ ऊगाया गया है।
(Latest Facts in Hindi)